ETV Bharat / snippets

सुरक्षा सैनिक सुपरवाइजर अधिकारी पदों पर भर्ती को लेकर शिविर कल से

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 23, 2024, 11:51 AM IST

भर्ती शिविर कल से
भर्ती शिविर कल से (ETV Bharat File Photo)

कुचामनसिटी. भर्ती शिविर चयन परीक्षा के तहत सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इण्डिया लिमिटेड की ओर से सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं अधिकारी पदों पर नियुक्ति दी जाएगी. कमांडेंट महिपाल सिंह ने बताया कि भर्ती कार्यक्रम के तहत 24 जून को कुचामन एवं रियांबड़ी, 25 जून को लाडनूं, डेगाना, 26 जून को परबतसर, खींवसर, 27 जून को मकराना, मेड़ता, 28 जून को मौलासर व मूंडवा, 29 जून को नावां व जायल, 2 जुलाई को डीडवाना व नागौर, 3 जुलाई को नागौर की शेष तहसीलों और 4 जुलाई को राजस्थान के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती शिविरों का आयोजन किया जाएगा.

कुचामनसिटी. भर्ती शिविर चयन परीक्षा के तहत सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इण्डिया लिमिटेड की ओर से सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं अधिकारी पदों पर नियुक्ति दी जाएगी. कमांडेंट महिपाल सिंह ने बताया कि भर्ती कार्यक्रम के तहत 24 जून को कुचामन एवं रियांबड़ी, 25 जून को लाडनूं, डेगाना, 26 जून को परबतसर, खींवसर, 27 जून को मकराना, मेड़ता, 28 जून को मौलासर व मूंडवा, 29 जून को नावां व जायल, 2 जुलाई को डीडवाना व नागौर, 3 जुलाई को नागौर की शेष तहसीलों और 4 जुलाई को राजस्थान के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती शिविरों का आयोजन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.