आगरा: बाह तहसील के गांव उटसाना के चंबल नदी में सोमवार दोपहर सवारियों से भरी नाव पलट गई. इसके बाद मौजूद गोताखोर ने सभी सवारियों को सुरक्षित नदी से सुरिक्षत बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि नाव में 18 सवारियां और छह बाइक लदी हुई थी. बता दें कि पिनाहट के अलग गांव में स्थित घाट से हर दिन सैकडों सवारियों नाव से चंबल नदी पार करती हैं. वहीं सवारियों ने बताया कि नाव में टूटी नाव में पानी भरने से वो डूब कर पलट गई. जिसके बाद गोताखोर ने सभी को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला.
आगरा के पिनाहट में चंबल नदी में पलटी नाव, सवारियों ने कूदकर बचाई जान
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 17, 2024, 10:27 PM IST
आगरा: बाह तहसील के गांव उटसाना के चंबल नदी में सोमवार दोपहर सवारियों से भरी नाव पलट गई. इसके बाद मौजूद गोताखोर ने सभी सवारियों को सुरक्षित नदी से सुरिक्षत बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि नाव में 18 सवारियां और छह बाइक लदी हुई थी. बता दें कि पिनाहट के अलग गांव में स्थित घाट से हर दिन सैकडों सवारियों नाव से चंबल नदी पार करती हैं. वहीं सवारियों ने बताया कि नाव में टूटी नाव में पानी भरने से वो डूब कर पलट गई. जिसके बाद गोताखोर ने सभी को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला.