कानपुर: शहर की लाल इमली मिल दोबारा चालू हो सके, इसके लिए भाजपा सांसद रमेश अवस्थी ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की. कहा, मिल चालू होने से जहां सैकड़ों कि संख्या में श्रमिकों को रोजगार मिल जाएगा. वहीं, ऐसे उत्पाद भी तैयार होंगे, जिनकी मांग विदेशों में बहुत अधिक रहती है. इस पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा, कानपुर पीएम मोदी की प्राथमिकता में है. मंत्रालय की ओर से सारे बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं. लाल इमली को दोबारा संचालित कराना सरकार की प्राथमिकता में है. बहुत जल्द मिल संचालित होगी.
लाल इमली को दोबारा चालू कराने के लिए गिरिराज से मिले बीजेपी सांसद रमेश अवस्थी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 12, 2024, 8:07 PM IST
कानपुर: शहर की लाल इमली मिल दोबारा चालू हो सके, इसके लिए भाजपा सांसद रमेश अवस्थी ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की. कहा, मिल चालू होने से जहां सैकड़ों कि संख्या में श्रमिकों को रोजगार मिल जाएगा. वहीं, ऐसे उत्पाद भी तैयार होंगे, जिनकी मांग विदेशों में बहुत अधिक रहती है. इस पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा, कानपुर पीएम मोदी की प्राथमिकता में है. मंत्रालय की ओर से सारे बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं. लाल इमली को दोबारा संचालित कराना सरकार की प्राथमिकता में है. बहुत जल्द मिल संचालित होगी.