ETV Bharat / snippets

भोपाल-जोधपुर रहेगी 2 दिन निरस्त, दयोदय एक्सप्रेस भी रहेगी आंशिक रद्द

TRAIN WILL REMAIN CANCELLED,  AUTOMATIC SIGNALLING WORK
भोपाल-जोधपुर रहेगी 2 दिन निरस्त. (ETV Bharat kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 25, 2024, 7:30 PM IST

कोटाः जयपुर के नजदीक कनकपुरा, धानक्या और बोबास स्टेशन पर 28 और 29 सितंबर को स्वचालित सिगनलिंग का कार्य होगा. कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि ट्रेन नंबर 14813 जोधपुर भोपाल एक्सप्रेस 28-29 सितंबर को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 14814 भोपाल जोधपुर 29-30 सितंबर को रद्द रहेगी. वहीं, जबलपुर से अजमेर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12181 दयोदय एक्सप्रेस 28 सितंबर को सांगानेर तक ही जाएगी. सांगानेर से अजमेर तक यह आंशिक रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 12182 अजमेर जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 29 सितंबर को सांगानेर से जबलपुर के बीच ही चलेगी.

कोटाः जयपुर के नजदीक कनकपुरा, धानक्या और बोबास स्टेशन पर 28 और 29 सितंबर को स्वचालित सिगनलिंग का कार्य होगा. कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि ट्रेन नंबर 14813 जोधपुर भोपाल एक्सप्रेस 28-29 सितंबर को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 14814 भोपाल जोधपुर 29-30 सितंबर को रद्द रहेगी. वहीं, जबलपुर से अजमेर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12181 दयोदय एक्सप्रेस 28 सितंबर को सांगानेर तक ही जाएगी. सांगानेर से अजमेर तक यह आंशिक रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 12182 अजमेर जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 29 सितंबर को सांगानेर से जबलपुर के बीच ही चलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.