बुलंदशहर: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के एक हजार से अधिक किसान 500 ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर दोपहर 2 बजे शहर में घुस गए. इसके चलते पूरे शहर का ट्रैफिक थम गया. शहर में कई जगह जाम लग गया. इस दौरान 20 से अधिक एम्बुलेंस फंस गई हैं. जानकारी के अनुसार, किसान एमएसपी की गारंटी, कर्जा माफ, आवारा पशुओं से फसलों के नुकसान की भरपाई समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए फिलहाल जिला मुख्यालय की सीमाओं को सील कर दिया गया है.
बुलंदशहर में भारतीय किसान यूनियन ने लगाया जाम, किसान 500 ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर शहर में घुसे
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 21, 2024, 7:18 PM IST
बुलंदशहर: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के एक हजार से अधिक किसान 500 ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर दोपहर 2 बजे शहर में घुस गए. इसके चलते पूरे शहर का ट्रैफिक थम गया. शहर में कई जगह जाम लग गया. इस दौरान 20 से अधिक एम्बुलेंस फंस गई हैं. जानकारी के अनुसार, किसान एमएसपी की गारंटी, कर्जा माफ, आवारा पशुओं से फसलों के नुकसान की भरपाई समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए फिलहाल जिला मुख्यालय की सीमाओं को सील कर दिया गया है.