झांसी : जिले के नारायण बाग उद्यान में तैनात बाबू वैभव श्रीवास्तव का शासनादेश के बाद तबादला हो गया. आरोप है कि तबादले की खबर मिलने के बाद बाबू ने सरकारी दस्तावेज जला दिए. आखिर यह सरकारी दस्तावेज बाबू ने देर रात क्यों जलाए यह बड़ा सवाल है. फिलहाल मामले को नारायण बाग अधीक्षक प्रशांत कुमार ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने बताया कि उनकी बिना अनुमति सूचना के सरकारी दस्तावेज जलाए हैं. इस पर संबंधित बाबू को सस्पेंड करते हुए विभागीय कार्रवाई की गई है. जांच की जा रही कि आखिर दस्तावेज किस प्रकरण से जुड़े थे.
तबादले के बाद बाबू ने देर रात जलाए सरकारी दस्तावेज, अधीक्षक ने किया सस्पेंड
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 4, 2024, 6:46 PM IST
झांसी : जिले के नारायण बाग उद्यान में तैनात बाबू वैभव श्रीवास्तव का शासनादेश के बाद तबादला हो गया. आरोप है कि तबादले की खबर मिलने के बाद बाबू ने सरकारी दस्तावेज जला दिए. आखिर यह सरकारी दस्तावेज बाबू ने देर रात क्यों जलाए यह बड़ा सवाल है. फिलहाल मामले को नारायण बाग अधीक्षक प्रशांत कुमार ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने बताया कि उनकी बिना अनुमति सूचना के सरकारी दस्तावेज जलाए हैं. इस पर संबंधित बाबू को सस्पेंड करते हुए विभागीय कार्रवाई की गई है. जांच की जा रही कि आखिर दस्तावेज किस प्रकरण से जुड़े थे.