कानपुर: बिल्हौर तहसील में गुरुवार को लेखपाल को जिले की एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. शिकायतकर्ता विकास कुमार ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु के बाद, पैतृक सम्पत्ति की वरासत के लिए लेखपाल ने रिश्वत की मांग की थी. इसकी एंटी करप्शन टीम से शिकायत की गयी थी. इसके बाद बाद सतर्कता अधिष्ठान ने जांच की और लेखपाल विपिन कुमार को ग्राम खुर्द खोजनपुर मोड़, बिल्हौर से रिश्वत लेते पकड़ लिया. इस मामले में लेखपाल के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है.
कानपुर में लेखपाल विपिन कुमार को रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 10, 2024, 10:35 PM IST
कानपुर: बिल्हौर तहसील में गुरुवार को लेखपाल को जिले की एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. शिकायतकर्ता विकास कुमार ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु के बाद, पैतृक सम्पत्ति की वरासत के लिए लेखपाल ने रिश्वत की मांग की थी. इसकी एंटी करप्शन टीम से शिकायत की गयी थी. इसके बाद बाद सतर्कता अधिष्ठान ने जांच की और लेखपाल विपिन कुमार को ग्राम खुर्द खोजनपुर मोड़, बिल्हौर से रिश्वत लेते पकड़ लिया. इस मामले में लेखपाल के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है.