लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को विधानभवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष पहुंचे. इस दौरान उन्होंने निराश्रित गोवंश के वर्षाकाल के समय संरक्षण, गोशालाओं की सुविधाओं और बरेली मण्डल में निराश्रित गोवंश की अद्यतन स्थिति के संबंध में समीक्षा की. उन्होंने कहा कि 5 जुलाई से 20 जुलाई तक अभियान चलाकर बरेली मंडल के निराश्रित गोवंश को गोआश्रय स्थलों में पहुंचाया जाए. गोआश्रय स्थलों में जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए समय से पूरे इंतजाम किए जाएं और संक्रामक रोगों से बचाव के लिए आवश्यक दवाइयों और वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.
पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह गोवंश की स्थिति के बारे में की समीक्षा, 5 जुलाई से चलेगा अभियान
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 1, 2024, 7:19 PM IST
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को विधानभवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष पहुंचे. इस दौरान उन्होंने निराश्रित गोवंश के वर्षाकाल के समय संरक्षण, गोशालाओं की सुविधाओं और बरेली मण्डल में निराश्रित गोवंश की अद्यतन स्थिति के संबंध में समीक्षा की. उन्होंने कहा कि 5 जुलाई से 20 जुलाई तक अभियान चलाकर बरेली मंडल के निराश्रित गोवंश को गोआश्रय स्थलों में पहुंचाया जाए. गोआश्रय स्थलों में जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए समय से पूरे इंतजाम किए जाएं और संक्रामक रोगों से बचाव के लिए आवश्यक दवाइयों और वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.