कुचामनसिटी: जिला प्रशासन द्वारा कस्टोडियन जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अखिल भारतीय किसान सभा के नेता भागीरथ यादव का आरोप है कि प्रशासन मनमर्जी से किसानों की पुस्तैनी जमीनों को हड़प रहा है. इन जमीनों पर आजादी से पूर्व और बाद से सभी वर्गों के किसान खेती करते आ रहे हैं. लेकिन प्रशासन उन्हें कस्टोडियन की जमीन बताकर हड़पना चाहता है. यादव ने कहा कि इस संबंध में किसान सभा की बैठक में 12 अगस्त को कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है.
कस्टोडियन जमीनों से अतिक्रमण हटाने के मामले ने पकड़ा तूल, किसान सभा ने दी ये चेतावनी
Published : Aug 10, 2024, 8:02 PM IST
कुचामनसिटी: जिला प्रशासन द्वारा कस्टोडियन जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अखिल भारतीय किसान सभा के नेता भागीरथ यादव का आरोप है कि प्रशासन मनमर्जी से किसानों की पुस्तैनी जमीनों को हड़प रहा है. इन जमीनों पर आजादी से पूर्व और बाद से सभी वर्गों के किसान खेती करते आ रहे हैं. लेकिन प्रशासन उन्हें कस्टोडियन की जमीन बताकर हड़पना चाहता है. यादव ने कहा कि इस संबंध में किसान सभा की बैठक में 12 अगस्त को कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है.