लखनऊ: आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को सीएम योगी से उनके आवास पर मुलाकात कर प्रदेश के मदरसों को जारी नोटिस पर अपनी आपत्ति दर्ज करायी. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए आदेश को तुरंत वापस लेने का आदेश जारी करने की मांग की. बोर्ड महासचिव मौलाना फजलुर्रहीम मुजद्ददी के नेतृत्व में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मौलाना अतीक अहमद बस्तवी, डॉ. कासिम रसूल इलियास, सऊद रईस एडवोकेट और जीशान खान शामिल थे. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को विषय पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया.
AIMPLB के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी से की मुलाकात, मदरसों को जारी नोटिस को तुरंत वापस लने की मांग
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 30, 2024, 10:07 PM IST
लखनऊ: आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को सीएम योगी से उनके आवास पर मुलाकात कर प्रदेश के मदरसों को जारी नोटिस पर अपनी आपत्ति दर्ज करायी. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए आदेश को तुरंत वापस लेने का आदेश जारी करने की मांग की. बोर्ड महासचिव मौलाना फजलुर्रहीम मुजद्ददी के नेतृत्व में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मौलाना अतीक अहमद बस्तवी, डॉ. कासिम रसूल इलियास, सऊद रईस एडवोकेट और जीशान खान शामिल थे. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को विषय पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया.