नई दिल्ली: दिल्ली के पीतमपुरा में रहने वाले आदित्य ने JEE Advanced परीक्षा में देश भर में दूसरी रैंक हासिल की है. उन्होंने इस परीक्षा में 360 में से 346 अंक प्राप्त किए हैं. इससे पहले जेईई मेन परीक्षा में आदित्य ने 300 में से 285 अंक प्राप्त किए थे. तब उनकी 185 रैंक आई थी. आदित्य के पिता पवन कुमार बंसल ने बताया के आदित्य 2 जून को इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड में हिस्सा लेने के लिए मलेशिया गए हुए हैं. वह ओलंपियाड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. 12 जून तक उसकी इंडिया वापसी होगी.
JEE Advanced में आदित्य बंसल ने देश में पाई दूसरी रैंक
Published : Jun 10, 2024, 11:05 AM IST
|Updated : Jun 10, 2024, 11:59 AM IST
नई दिल्ली: दिल्ली के पीतमपुरा में रहने वाले आदित्य ने JEE Advanced परीक्षा में देश भर में दूसरी रैंक हासिल की है. उन्होंने इस परीक्षा में 360 में से 346 अंक प्राप्त किए हैं. इससे पहले जेईई मेन परीक्षा में आदित्य ने 300 में से 285 अंक प्राप्त किए थे. तब उनकी 185 रैंक आई थी. आदित्य के पिता पवन कुमार बंसल ने बताया के आदित्य 2 जून को इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड में हिस्सा लेने के लिए मलेशिया गए हुए हैं. वह ओलंपियाड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. 12 जून तक उसकी इंडिया वापसी होगी.
TAGGED:
JEE ADVANCED RESULT 2024