चंपावत: एक महिला की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अभद्रता और अश्लील टिप्पणी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हिरासत में लिया है. साथ ही 2 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. मामला दर्ज कर धारा 35(3) बीएनएनएस के तहत नोटिस भी दिया गया है. दरअसल एक महिला ने पाटी थाना में तहरीर दी थी, जिसमें बताया था कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसकी फोटो- डीपी लगाई और उसके माध्यम से अश्लील टिप्पणी कर उसे बदनाम कर रहे हैं.
महिला की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाने वाले यूपी से गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर करते थे अश्लील टिप्पणी
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 21, 2024, 6:53 PM IST
चंपावत: एक महिला की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अभद्रता और अश्लील टिप्पणी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हिरासत में लिया है. साथ ही 2 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. मामला दर्ज कर धारा 35(3) बीएनएनएस के तहत नोटिस भी दिया गया है. दरअसल एक महिला ने पाटी थाना में तहरीर दी थी, जिसमें बताया था कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसकी फोटो- डीपी लगाई और उसके माध्यम से अश्लील टिप्पणी कर उसे बदनाम कर रहे हैं.