बहराइच: जनपद के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र में तेंदुओं के बाद अब बाघ का आतंक भी बढ़ गया है. सुजौली के त्रिलोकीगौड़ी में बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत हो गई है. ग्रामीण रत्तीराम रविवार को खेत में गया था. इस दौरान खेत में पहले से ही घात लगाए बैठे बाघ ने उसपर हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया. बहुत देर बाद जब ग्रामीण अपने घर नहीं पहुंचा तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो उसका शव गन्ने के खेत में मिला.
बहराइच में बाघ का आतंक, आदमखोर ने ग्रामीण को बनाया निवाला
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 20, 2024, 9:08 PM IST
बहराइच: जनपद के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र में तेंदुओं के बाद अब बाघ का आतंक भी बढ़ गया है. सुजौली के त्रिलोकीगौड़ी में बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत हो गई है. ग्रामीण रत्तीराम रविवार को खेत में गया था. इस दौरान खेत में पहले से ही घात लगाए बैठे बाघ ने उसपर हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया. बहुत देर बाद जब ग्रामीण अपने घर नहीं पहुंचा तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो उसका शव गन्ने के खेत में मिला.