ETV Bharat / snippets

खैरथल में 500 किलो बदबूदार​ मिठाई और 1000 किलो फफूंद लगी डोडा बर्फी नष्ट की गई

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 14, 2024, 9:56 PM IST

Action of Food Safety Department
खैरथल में दुर्गंधयुक्त मिठाई नष्ट करते हुए (Photo ETV Bharat Khairthal)

खैरथल: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को कस्बे में सैकड़ों किलो डोडा बर्फी और मिठाइयां नष्ट कराई. जिला कलेक्टर अशोक कुमार के निर्देश पर विभाग दीपावली के त्योहार पर मिलावट की रोकथाम के लिए अभियान चला रहा है. जिला कलेक्टर ने बताया कि टीम ने मिठाई के एक गोदाम में प्लास्टिक के 12 कट्टोंं में रखी करीब 500 किलो पुरानी सूखी एवं दूषित बदबूदार मिठाई और प्लास्टिक के पांच ड्रामों में रखी करीब 1000 किलो डोडा बर्फी को जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर उसमें नष्ट कराया. डोडा बर्फी में फफूंद लगी हुई थी और दुर्गंध आ रही थी.

खैरथल: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को कस्बे में सैकड़ों किलो डोडा बर्फी और मिठाइयां नष्ट कराई. जिला कलेक्टर अशोक कुमार के निर्देश पर विभाग दीपावली के त्योहार पर मिलावट की रोकथाम के लिए अभियान चला रहा है. जिला कलेक्टर ने बताया कि टीम ने मिठाई के एक गोदाम में प्लास्टिक के 12 कट्टोंं में रखी करीब 500 किलो पुरानी सूखी एवं दूषित बदबूदार मिठाई और प्लास्टिक के पांच ड्रामों में रखी करीब 1000 किलो डोडा बर्फी को जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर उसमें नष्ट कराया. डोडा बर्फी में फफूंद लगी हुई थी और दुर्गंध आ रही थी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.