फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में इसी साल 18 फरवरी को आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले दो मुन्ना भाइयों सहित तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए शातिरों में दो युवक तो ऐसे है जो दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए, जबकि एक आरोपी पर सॉल्वर हायर कर अपने स्थान पर बैठाने का आरोप था. शिकोहाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि, पूछताछ के दौरान पांच नाम सामने आये थे जिन्होंने दूसरे के बदले परीक्षा दी थी. इन पांचों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
तीन मुन्ना भाई गिरफ्तार, पुलिस भर्ती परीक्षा में दो आरोपी बना था सॉल्वर, एक ने खुद के बदले दूसरे को परीक्षा में बैठाया
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 20, 2024, 10:34 PM IST
फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में इसी साल 18 फरवरी को आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले दो मुन्ना भाइयों सहित तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए शातिरों में दो युवक तो ऐसे है जो दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए, जबकि एक आरोपी पर सॉल्वर हायर कर अपने स्थान पर बैठाने का आरोप था. शिकोहाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि, पूछताछ के दौरान पांच नाम सामने आये थे जिन्होंने दूसरे के बदले परीक्षा दी थी. इन पांचों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी.