नई दिल्लीः महाराष्ट्र की बर्खास्त ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी. जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की बेंच याचिका पर सुनवाई करेगी. पूजा खेडकर ने पटियाला हाउस कोर्ट की ओर से अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. 2022 बैच की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर सत्ता के दुरुपयोग और फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए आरक्षण का लाभ लेने जैसे कई आरोप लगे है. केंद्र सरकार ने जांच के लिए एक सदस्यीय पैनल का गठन किया था. पैनल ने 27 जुलाई को जांच रिपोर्ट सौंप दी थी.
महाराष्ट्र की बर्खास्त ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई कल
Published : Aug 8, 2024, 8:28 PM IST
नई दिल्लीः महाराष्ट्र की बर्खास्त ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी. जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की बेंच याचिका पर सुनवाई करेगी. पूजा खेडकर ने पटियाला हाउस कोर्ट की ओर से अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. 2022 बैच की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर सत्ता के दुरुपयोग और फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए आरक्षण का लाभ लेने जैसे कई आरोप लगे है. केंद्र सरकार ने जांच के लिए एक सदस्यीय पैनल का गठन किया था. पैनल ने 27 जुलाई को जांच रिपोर्ट सौंप दी थी.