रील्स की खुमारी युवाओं की जान पर पड़ रही भारी, बड़े-बड़े हादसे... लेकिन अब भी युवा नहीं ले रहा सबक - Reels Fever - REELS FEVER
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 12, 2024, 11:40 AM IST
धौलपुर. प्रदेश में घनघोर बरसात का दौर चल रहा है. तालाब, नदी, जलाशय और झरने तेजी से बह रहे हैं. पानी में युवा रील्स, व्यूज, लाइक्स और सेल्फी के चक्कर में हादसों का शिकार हो रहे हैं. रील की खुमारी रविवार को भरतपुर में सात और कानोता में पांच युवाओं की जान पर भारी पड़ी है. सरकार और प्रशासन का अमला अपील भी कर रहा है, लेकिन युवा सबक लेने को तैयार नहीं है. सोमवार सुबह सैपऊ कस्बे के बाड़ी मार्ग स्थित पार्वती नदी के पुराने पुल पर करीब 1 फीट पानी की चादर चल रही थी. करीब एक दर्जन युवा रील बनाने के लिए पानी के तेज बहाव में स्नान करने पहुंच गए. करीब 1 घंटे तक युवाओं ने पानी से खिलवाड़ की. हालांकि गनीमत यह रही कि हादसा नहीं हुआ. आधा दर्जन युवाओं द्वारा लेट कर, खड़े होकर और अन्य क्रियाएं कर स्नान किया जा रहा था. सखवारा घाट पर नहाने के दौरान गुरुवार को एक युवक की भी मौत हो चुकी है. धौलपुर जिले में भी विगत 15 दिन में करीब आधा दर्जन युवाओं की पानी में डूबने से मौत हुई है. इसके बावजूद युवा जोश में होश होकर जान से खिलवाड़ कर रहे हैं.