Watch Video : नदी पार करने के लिए एक घंटे जूझता रहा हाथी, मुश्किल से बची जान - wild Elephant stuck in river - WILD ELEPHANT STUCK IN RIVER
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jul 29, 2024, 5:07 PM IST
केरल के मलप्पुरम में जंगली जानवर भोजन की तलाश में आबादी वाले क्षेत्र में आ जाते हैं. इसी क्रम में एक जंगली हाथी भोजन की तलाश मे करिम्पुझा नदी को पारकर इलाके में आ गया. बताया जाता है कि उस समय नदी में पानी कम होने से वह आसानी से नदी पार कर कल्लमथोड़ के रास्ते करुलई जंगल से रात में पलंकारा आया था. लेकिन सुबह तक नदी में पानी बढ़ने के साथ ही नदी का जलस्तर अधिक हो जाने से हाथी वापस लौट पाने में असमर्थ रहा. हालांकि हाथी ने नदी में कई बार तैरने की कोशिश की लेकिन वह बहने लगा. करीब एक घंटे तक नदी में रहने के बाद हाथी वापस बाहर निकल आया. यह घटना करुलई के पलंकारा ब्रिज के नीचे करिम्पुझा नदीं में सामने आई.