Watch Video : केरल के कोठामंगलम में कुएं में गिरा जंगली हाथी - wild elephant falls into well - WILD ELEPHANT FALLS INTO WELL
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 12, 2024, 4:00 PM IST
केरल के एर्नाकुलम जिले के कोठामंगलम के कोट्टापडी में एक जंगली हाथी एक कुएं में गिर गया. बताया जाता है कि हाथी आधी रात के आसपास कोट्टापडी में एक निजी कुएं में गिर गया. शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि हाथी कुएं में गिरा हुआ था. इस पर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी. इस पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. वहीं स्थानीय लोग हाथी को ट्रैंकुलाइज कर पकड़ना चाहते हैं. फिलहाल हाथी को देखने के लिए कुएं के समीप काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए. क्षेत्र में अक्सर जंगली जानवर देखे जाते हैं जिसकी शिकायत भी अफसरों से की जाती रही है.