Interview: BJP उम्मीदवार सहरावत ने इंडिया गठबंधन को बताया अवसरवादी लोगों का गठबंधन - lok sabha elections 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 4, 2024, 3:10 PM IST
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत को उम्मीदवार बनाया है. वह दिल्ली बीजेपी की महासचिव भी रह चुकी हैं. इसके अलावा वह दिल्ली नगर निगम (MCD) को एकीकृत किए जाने से पहले दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर और स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य भी रह चुकी हैं. उम्मीदवार बनाए जाने पर ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की. इस दौरान उनसे इंडिया गठबंधन, भाजपा द्वारा किए गए काम आदि को लेकर उनसे सवाल किए गए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी यह लोकसभा चुनाव जीतेगी.