मानसून की पहली बारिश में ही अलवर में बहने लगे झरने, आसमान से बरसा सवा तीन इंच पानी - WARERFALL IN ALWAR - WARERFALL IN ALWAR
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-07-2024/640-480-21866680-thumbnail-16x9-jp.jpg)
![ETV Bharat Rajasthan Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/rajasthan-1716536300.jpeg)
Published : Jul 4, 2024, 2:23 PM IST
अलवर. जिले में झमाझम बारिश से मानसून की शुरुआत हुई. अलवर शहर में बुधवार शाम को शुरू हुआ बारिश का दौर गुरुवार दोपहर तक जारी रहा. इस दौरान कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही. मानसून की पहली बारिश में अलवर के दर्शनीय स्थल किशन कुंड, ऐतिहासिक तरणताल सागर सहित अन्य स्थानों पर झरने बह निकले. वहीं करीब दो दशक बाद साबी नदी में पानी बह निकला और नटनी का बारा में एक फीट पानी बहने लगा. वहीं सिलीसेढ़ झील और जिले के कई अन्य बांधों में पानी आया. अलवर शहर के साथ ही जिले के कई अन्य क्षेत्रों में भी बादल बरसे.