कोडरमा पहुंची केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का जोरदार स्वागत, कहा- बीजेपी इस बार 400 का आंकड़ा करेगी पार - केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 7, 2024, 9:34 AM IST
कोडरमा: टिकट मिलने के बाद पहली बार कोडरमा पहुंचीं केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी का भव्य स्वागत किया गया. कोडरमा के चंदवारा, सुभाष चौक, अंबेडकर चौक, गांधी आश्रम और झंडा चौक पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने फूल-माला और गुलदस्ता के साथ मंत्री अन्नपूर्णा देवी का स्वागत किया और जय भाजपा तय भाजपा के नारे लगाए. इस मौके पर जय श्री राम के नारे भी खूब लगे और लोगों ने जोश और उत्साह के साथ कोडरमा से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी को जीताने का संकल्प लिया. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर जो विश्वास जताया है वह उस विश्वास पर खरा उतरेंगी, जिस तरह से लोगों का उत्साह दिख रहा है इस बार 400 का आंकड़ा भी भाजपा पार करेगी. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड की सभी सीटों पर भाजपा की जीत तय है और लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.