विश्व आदिवासी दिवस, भिलाई में आदिवासी समाज की धूम, पारंपरिक नृत्य से सबको मोहा - World Tribal Day
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 9, 2024, 10:49 PM IST
दुर्ग : हर साल की तरह इस साल भी विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज ने दुर्ग जिले में भव्य रैली निकाली. आदिवासियों की रैला में हजारों की संख्या में शहरवासी शामिल हुए. आदिवासियों ने सांस्कृतिक परंपरा की मनमोहक झांकी रैली में पेश किया. आदिवासियों की रैली में भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल और भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव भी शामिल हुए.
आदिवासी समाज ने निकाली भव्य रैली : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर भिलाई में आदिवासी समाज ने भव्य रैली निकाली. विधायक देवेंद्र यादव ने पूजा अर्चना के बाद समाज के प्रभुत्वजनों से मुलाकात की और कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान समाज के लोगों ने विधायक देवेंद्र यादव को आदिवासी गमछा व ड्रेस पहनाकर सम्मानित किया. विधायक देवेंद्र यादव ने पूर्व सरकार के आदिवासियों के लिए किए गए काम को याद दिलाया.
"आदिवासियों के हित और विकास व उनके समग्र विकास के लिए प्रदेश के यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो प्रयास किया है, वह बेहद सराहनीय और ऐतिहासिक है. आदिवासी दिवस पर पूरे प्रदेश में सरकारी अवकाश घोषित करने की पहल पूरे प्रदेश में पूर्व सरकार ने की थी." - देवेंद्र यादव, विधायक, भिलाई नगर
महापौर ने आदिवासी समाज को दी बधाई : भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल ने कहा, "विश्व आदिवासी दिवस पर पूरे प्रदेश और भिलाई नगर निगम में निवासरत आदिवासी समाज को बधाई देता हूं. भिलाई में सभी समाज के लोग आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में आपको देखने को मिलेंगे. भिलाई में हर त्यौहार को सभी लोग धूमधाम से मनाते हैं."