दुर्ग जिला अस्पताल में लापरवाही, मरीज का इलाज करने के बजाय मेडिकल स्टाफ बर्थडे पार्टी में बिजी - Durg News
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 15, 2024, 6:24 PM IST
दुर्ग : जिले के सबसे बड़े अस्पताल से मेडिकल स्टाफ की गंभीर लापरवाही सामने आ रही है. दुर्ग जिला अस्पताल का स्टाफ घायलों और मरीजों का इलाज करने के बजाय अस्पताल के कर्मचारी का बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करते नजर आए. जिसका वीडियो वहीं मौजूद किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
ड्यूटी खत्म होने पर नहीं किया इलाज : यह पूरा वाकया 12 जुलाई दोपहर 2 बजे की है. जब दुर्ग जिला अस्पताल में मरीज को लेकर परिजन इलाज करने पहुंचे थे. मरीज को स्ट्रेचर में लेटा कर परिजनों ने जब मेडिकल स्टाफ से इलाज करने और दवाई देने की बात कही, तब स्टाफ ने ओपीडी का टाइम खत्म होने की बात कहकर इलाज करने की बात टाल दी.
वीडियो में पार्टी करते हुए नजर आ रहा स्टाफ : मेडिकल स्टाफ ने बर्थडे केक काटने के चक्कर में मरीज को तड़पता छोड़ दिया. पूरा स्टाफ ड्यूटी खत्म होने के बाद ट्रामा सेंटर यूनिट में अपने एक साथी का जन्मदिन मना रहे थे. वायरल वीडियो में स्टाफ पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं.
सीएमएचओ ने थमाया कारण बताओ नोटिस : इस वीडियो के सामने आने पर दुर्ग सीएमएचओ डॉ मनोज दानी ने स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सीएमएचओ ने बताया, "सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी पार्टी कर रहे स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जवाब आने के बाद सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी."