विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ LIVE

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 24, 2024, 12:49 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 1:06 PM IST

रायपुर: विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने 34427 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. पीएम मोदी कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े. रायपुर इंडोर स्टेडियम में सीएम विष्णुदेव साय, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राम विचार नेताम सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और हितग्राही मौजदू रहे. 18897 करोड़ की 9 परियोजनाओं का लोकार्पण: कोयला मंत्रालय अंतर्गत रायगढ़ क्षेत्र में 173.46 करोड़ रुपये की ओपन कास्ट प्रोजेक्ट छाल कोल हेंडलिंग प्लांट, दीपका क्षेत्र में 211.22 करोड़ रुपये की लागत की ओपन कास्ट प्रोजेक्ट दीपका कोल हेंडलिंग प्लांट, रायगढ़ क्षेत्र में 216.53 करोड़ रुपये की लागत के ओपन कास्ट प्रोजेक्ट बरौद कोल हेंडलिंग का पीएम मोदी ने लोकार्पण किया.  तीनों ओपन कास्ट प्रोजेक्ट से रेपिड लोडिंग सिस्टम के माध्यम से लोडिंग टाइम में कमी आने के साथ ही ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन भी कम होगा.नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय अंतर्गत 907 करोड़ रुपये की लागत से राजनांदगांव जिले के 9 गांवों के 451 एकड़ क्षेत्र में बने 100 मेगावाट एसी/155 मेगावाट डीसी सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत 1007 करोड़ रुपये के 2 प्रोजेक्ट अंबिकापुर से शिवनगर तक 52.40 किलोमीटर लंबाई की सड़क और बनारी से मसनियाकला तक 55.65 किलोमीटर लंबी सड़क (राष्ट्रीय राजमार्ग-49) का लोकार्पण किया. अंबिकापुर-शिवनगर सड़क मार्ग से रायपुर राजधानी और कोरबा ओद्योगिक क्षेत्र के साथ कनेक्टिविटी बढे़गी जिससे क्षेत्र का तेजी से विकास होगा. इसी तरह बनारी-मसनियाकला सड़क मार्ग से बिलासपुर से रायगढ़/ओडिशा बॉर्डर तक आने जाने में समय और ईंधन की भी बचत होगी. गांवों का सामाजिक आर्थिक विकास होगा.ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत 15,799 करोड़ रुपये के 1 प्रोजेक्ट - लारा सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर प्लांट स्टेज-1 (2x800MW) का लोकार्पण किया. यह परियोजना छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित है. यह प्रोजेक्ट सुपरक्रिटिकल तकनीक पर आधारित है.रेल मंत्रालय अंतर्गत 583 करोड़ रुपये के 2 प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया. जिसमें 280 करोड़ रुपये की लागत से भिलाई में 50 मेगावाट सोलर पावर प्लांट और 303 करोड़ की लागत से बिलासपुर-उसलापुर फ्लाईओवर का लोकार्पण शामिल है. 50 मेगावाट सोलर प्लांट की स्थापना से रेलगाड़ियाँ चलाने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग होगा, हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा.बिलासपुर-उसलापुर फ्लाईओवर (10.5 किलोमीटर) 303 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. हावड़ा की ओर से आने वाली सभी ट्रेनें बिलासपुर यार्ड से बिना किसी क्रॉस मूवमेंट के और हावड़ा-मुंबई रूट पर आवाजाही में कोई बाधा उत्पन्न किए बिना सीधे कटनी की ओर जा सकेंगी. इससे बिलासपुर में यातायात का दबाव कम होगा, साथ ही ट्रेनों की गतिशीलता में वृद्धि होगी, कृषि उत्पादों की बाजार तक आसानी से पहुंच होगी. बिलासपुर-उसलापुर रेल ओवर रेल फ्लाई ओवर पर बिलासपुर से फ्रेट ट्रेन से होकर बिलासपुर से मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाई.इस योजना का शिलान्यास:प्रधानमंत्री मोदी ऊर्जा मंत्रालय अंतर्गत रायगढ़ में लारा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट स्टेज-2 (2x800MW) का शिलान्यास करेंगे. यह परियोजना क्षेत्र में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा करेगी. यह परियोजना आस-पास के क्षेत्र में अधोसंरचना विकास (जैसे पहुंच मार्ग, जल निकासी, संचार, परिवहन सुविधाएं इत्यादि) और सामाजिक अधोसंरचना (जैसे शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली) की उपलब्धता में और सुधार करेगी.
Last Updated : Feb 24, 2024, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.