प्रचंड जीत के बाद शिवराज सिंह ने जताया मतदाताओं का आभार, विदिशा में विकास के लिए कही बड़ी बात - Vidisha MP Shivraj Singh Chauhan road show - VIDISHA MP SHIVRAJ SINGH CHAUHAN ROAD SHOW
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jun 6, 2024, 10:35 AM IST
विदिशा। विदिशा संसदीय सीट के नवनिर्वाचित सांसद शिवराज सिंह चौहान बुधवार देर शाम विदिशा पहुंचे. जहां उन्होंने रामलीला चौराहे से खुले रथ पर सवार होकर पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ शहर के मुख्य मार्गों से माधवगंज तक रोड शो किया. उन्होंने विदिशा की जनता का आभार प्रकट करते हुए इस ऐतिहासिक जीत के लिए धन्यवाद दिया. इस दौरान शिवराज और साधना सिंह ने जनता के ऊपर फूलों की वर्षा की. शिवराज ने जनता को माधवगंज पर संबोधित करते हुए संसदीय क्षेत्र के विकास के हर संभव कार्य करने रोजगार व लाडली बहनों के लिए कार्य करने सहित अन्य विषयों पर अपनी बात रखी. उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत पर सभी का आभार प्रकट किया. इसके बाद माधवगंज की एक दुकान पर चाय पी. शिवराज ने कहा कि ''मैं विदिशा संसदीय क्षेत्र की जनता को प्रणाम करता हूं. कुल वोटों के 77 प्रतिशत से ज्यादा वोट भाजपा को मिले हैं जो कि देश में सर्वाधिक हैं. पूरा संसदीय क्षेत्र अपना परिवार है. यहां कोई जनता और नेता नहीं है. यहां कोई नेता कार्यकर्ता नहीं है. अपने परिवार की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा. जब तक सांस चलेगी तब सेवा जनता की सेवा चलेगी. प्रधानमंत्री जी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है. अगर विकसित भारत बनाना है तो हर गांव व वार्डों को विकसित करना पड़ेगा.''