विदिशा में पानी की भारी किल्लत, लोग पानी के लिए खून बहाने को तैयार - Huge water crisis in Vidisha - HUGE WATER CRISIS IN VIDISHA
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 8, 2024, 10:09 AM IST
विदिशा। भीषण गर्मी के बीच विदिशा में जल संकट गहरा गया है. लोग यहां पानी के लिए खून बहाने को तैयार हैं. विदिशा के बंटी नगर आचार्य कॉलोनी में पानी की समस्या इतना बढ़ गया है कि पानी का टैंकर आते ही 10 मिनट में पूरा टैंक खाली हो जाता है. टैंकर का पानी सभी लोगों के लिए पर्याप्त नहीं हो पा रहा है. जिससे लोग आपस में पानी के लिए लड़ाई भी कर बैठते हैं. लोगों को नगर निगम के टैंकर से पानी तो दिया जा रहा है, लेकिन उनका आरोप है कि कई बार टैंकर आता ही नहीं है और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रहवासियों ने बताया कि रोजाना टैंकर के नहीं आने से लोगों को जल की आपूर्ति नहीं हो पाती है. इसकी शिकायत कई बार लोगों ने की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. रहवासियों ने बताया कि पार्षद को कई बार शिकायत करने बाद भी समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई. वहीं क्षेत्र में पानी की पाइपलाइन बिछाई गई है लेकिन उस पाइपलाइन से पानी की कोई सुविधा लोगों को नहीं मिल रही है.