विदिशा में बीजेपी नेता की जमकर हुई पिटाई, बाइक सवार को पीछे से मारी थी टक्कर - bjp leader beaten up by public
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Mar 3, 2024, 6:59 PM IST
विदिशा। विदिशा बस स्टैंड से बीजेपी नेता की पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बाइक सवार परिवार को पीछे से टक्कर मारने के मामले में स्थानीय लोगों ने बीजेपी नेता की पिटाई कर दी. घायल परिजन ने बताया कि 'बीजेपी नेता मनोज रघुवंशी है, जो अपने साथी के साथ विदिशा बस स्टैंड की ओर जा रहे थे. उसी समय आगे जा रही एक बाइक जिस पर एक छोटा बच्चा और दो लोग सवार थे, नेताजी ने उस बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. जहां बाइक पर बैठे बच्चे को चोटे भी आई. वहीं इस संबंध में परिजनों का कहना है कि 'जिस व्यक्ति ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी है, उनके साथ एक व्यक्ति था, जो मौके से फरार हो गया. जबकि दूसरा व्यक्ति कार के पास खड़ा रहा. जब यह घटना आस-पास के लोगों ने देखी, तो लोगों ने कार सवार व्यक्ति की पिटाई कर डाली. पुलिस ने अभी इस संबंध में मीडिया के सामने कुछ भी कहने से इनकार किया है.