सिक्किम बॉर्डर पर बर्फ की होली खेलते ITBP के जवान का वीडियो हुआ हिट, लोग कर रहे सैल्यूट - ITBP soldier Holi - ITBP SOLDIER HOLI
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Mar 23, 2024, 1:53 PM IST
ITBP soldiers snow Holi on Sikkim border 25 मार्च को होली है. हमारे देश में होली धूमधाम से मनाई जाती है. नौकरी के सिलसिले में घर से बाहर गए लोग कोशिश करते हैं कि वो होली पर छुट्टी लेकर घर जाएं और अपने घर-परिवार और गांव के लोगों के साथ रंग खेलें और होली के पकवान चखें. बड़ी संख्या में हमारे जवान देश की सीमाओं की दुश्मन से रक्षा करने के लिए बॉर्डर पर तैनात रहते हैं. इन जवानों में से कुछ को ही त्यौहारों पर छुट्टी मिल पाती है. ऐसे में जो जवान छुट्टी नहीं आ पाते हैं वो वहीं बॉर्डर पर त्यौहार मनाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं. आईटीबीपी का एक जवान जो सिक्किम में बॉर्डर पर तैनात है वो बर्फ में होली गीत बजाकर झूमता नजर आ रहा है. इस जवान को होली पर घर की बहुत याद आ रही है, लेकिन देश सेवा के लिए समर्पित जवान बॉर्डर पर ही होली मना रहा है. सिक्किम के ऊंचाई वाले इलाकों में जोरदार बर्फबारी हुई है. जहां ये जवान तैनात है वहां भी बहुत बर्फ गिरी हुई है. उत्तराखंड निवासी ये जवान घर से 1500 किलोमीटर दूर सिक्किम में बर्फ पर नाचकर होली मनाने से ही खुश नजर आ रहा है. हमारे जवानों की यही अदा उन्हें देश का हीरो बनाती है. इस जवान के इस प्यारे वीडियो को लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है.