वीर हनुमान बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन, जम कर नाचे नन्हें बजरंग बली - Hanuman Janmotsav Hazaribag - HANUMAN JANMOTSAV HAZARIBAG
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 24, 2024, 9:25 AM IST
हजारीबाग : हनुमान जयंती के अवसर पर विजय शंखनाद स्वयंसेवक संगठन की ओर से वीर हनुमान बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें करीब 40 बच्चे वीर हनुमान का रूप धारण कर नगर भवन पहुंचे. इस दौरान ऐसा लग रहा था मानों कार्यक्रम स्थल अयोध्या नगरी में तब्दील हो गया हो. माता-पिता अपने बच्चों को हनुमान के रूप में सजाकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे. जहां बच्चों में उत्साह देखा गया वहीं उनके माता-पिता भी काफी खुश नजर आए. इस दौरान बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से हम अपने बच्चों को धर्म के प्रति जागरूक कर रहे हैं. कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और वीर हनुमान के बारे में अपने विचार व्यक्त किये. किसी ने हनुमान चालीसा का पाठ किया तो किसी ने राम भजन गाया. कार्यक्रम के समापन से पहले सभी बाल हनुमान ने एक साथ मंच पर 'मेरे देश का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा' गीत से धमाल मचा दिया. इस दौरान बच्चों के माता-पिता भी खुद को रोक नहीं पाए और डांस करते नजर आए. कई लोगों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल में भी कैद किया.