उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 2024 Live
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 26, 2024, 11:22 AM IST
|Updated : Feb 26, 2024, 12:11 PM IST
Uttarakhand Budget Session 2024 Live विधानसभा का बजट सत्र आज 26 फरवरी से शुरू हो गया है. बजट सत्र 1 मार्च तक चलेगा. आज पहले दिन विधानसभा सदन में राज्यपाल का अभिभाषण है. राज्यपाल के अभिभाषण में धामी सरकार के वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ और सशक्त राज्य बनाने का रोडमैप दिख सकता है. बजट सत्र के पहले दिन अभिभाषण के अलावा अन्य कोई विधायी कार्य नहीं होंगे. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाएगी. लंच के बाद तीन बजे से फिर से सदन चलेगा. विधायकों की ओर से 300 से अधिक प्रश्न विधानसभा सचिवालय को मिले हैं. धामी सरकार 27 फरवरी को बजट पेश कर सकती है. ऐसी उम्मीद है कि उत्तराखंड सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 90 हजार करोड़ रुपये का अनुमानित बजट ला सकती है. इसमें सरकार का फोकस सशक्त उत्तराखंड का संकल्प रहेगा. इसके साथ ही महिलाओं, युवाओं के लिए स्वरोजगार, किसानों के कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार नई योजनाओं की घोषणा भी उत्तराखंड की धामी सरकार कर सकती है.
Last Updated : Feb 26, 2024, 12:11 PM IST