उज्जैन में भीषण सड़क हादसा, बस ने मोटर साइकिल सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल - One brothers died in accident
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 20, 2024, 10:52 PM IST
उज्जैन। जिले से 80 किलोमीटर दूर खाचरोद तहसील क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में मोटर साइकिल सवार दो भाइयों में एक की मौत हो गई, दूसरा गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती है. घटना के दो दिन बाद हादसे का सीसीटीवी सामने आया है. हादसे में एक तेज रफ्तार बस बाइक को टक्कर मारते हुए नजर आ रही है. बस असंतुलित होकर मोटर साइकिल को घसीटते हुए एक खंभे से टकरा गई. हादसा खाचरोद तहसील के उज्जैन दरवाजा के पास हुआ. खाचरोद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस को जब्त कर लिया है तो वहीं बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है. खाचरोद थाना प्रभारी नरेंद्र परिहार ने बताया कि घटनाक्रम 18 फरवरी का है. तेज गति से आ रही बस ने बाइक से आ रहे दो भाइयों को टक्कर मार दी थी. हादसे में संदीप की मौत हो गई तो वही धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए रतलाम के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. यहां उसका उपचार किया जा रहा है. वहीं घटना के बाद बस को जब्त कर लिया गया. बस चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है. बता दें कि दो भाई सुखला मशीन के उद्घाटन के लिए बरथुन गांव से खाचरोद शहर पूजन सामग्री लेने गए थे, जब लौट रहे थे तो उज्जैन दरवाजा के यहां वे तेज रफ्तार बस से टकरा गए.