कोटा में सड़क पर भिड़े दो सांड, CCTV में कैद हुआ बुल वार - Bull War In Kota - BULL WAR IN KOTA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jul 4, 2024, 6:27 PM IST
कोटा. स्मार्ट सिटी कोटा में सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है, जबकि इन मवेशियों को हटाने के लिए करीब 300 करोड़ रुपए से देवनारायण पशुपालक आवासीय योजना बनाई गई थी. इसके बावजूद शहर की सड़कों पर पशु उत्पात मचा रहे हैं. एक ऐसा ही मामला गुरुवार को विज्ञान नगर इलाके से सामने आया, जहां मस्जिद चौराहे पर दो सांडों के बीच भिड़ंत हो गई. वहीं, सड़क पर सांडों की भिड़ंत के बीच आसपास खड़े दुपहिया वाहन भी चपेट में आ गए और क्षतिग्रस्त हो गए. साथ ही लड़ते हुए दोनों सांड एटीएम के भीतर जा घुसे. इसकी वजह से एटीएम में खासा नुकसान हुआ. सांडों की भिड़त का वीडियो वहां पास में लगे हुए एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.