रणथंभौर में पर्यटकों को जमकर हुई टाइगर की साइटिंग, बाघिन रिद्धि के शावकों की देखी अठखेलियां - Tiger sighting in ranthambhor - TIGER SIGHTING IN RANTHAMBHOR
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 1, 2024, 8:25 PM IST
सवाई माधोपुर : रणथंभौर नेशनल पार्क में मंगलवार से नए पर्यटन सत्र के आगाज के साथ ही टाइगर सफारी के लिए जंगल भ्रमण पर गए पर्यटकों को जमकर टाइगर की साइटिंग हुई. पार्क भ्रमण पर गए पर्यटक बाघ-बाघिन एवं शावकों की अठखेलियां देखकर खासा रोमांचित नजर आए. तीन माह के लंबे इंतजार के बाद रणथंभौर नेशनल पार्क को पर्यटकों के लिए खोला गया है. रणथंभौर के जोन नंबर तीन में पर्यटकों ने बाघिन रिद्धि व उसके शावकों को करीब दो से ढाई घंटे तक निहारा. इस दौरान बाघिन व उसके शावक सड़क पर अठखेलियां करते हुए दिखाई दिए. इसके बाद बाघिन व शावक तालाब में जाकर बैठ गए.