भगवान जगदीश के दर पर उड़े रंग-गुलाल, देसी-विदेशी सैलानियों ने खेली होली - Holi 2024 - HOLI 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 25, 2024, 4:03 PM IST
उदयपुर. उदयपुर सहित पूरे देशभर में आज होली की धूम देखी जा रही है. उदयपुर में भी देसी विदेशी सैलानियों ने सुबह से लेकर दोपहर तक बॉलीवुड गानों की थीम पर जमकर मस्ती की. शहर के जगदीश चौक पर महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा समेत कई राज्यों से आए पर्यटकों ने भगवान के दर पर होली खेली. गुलाल अबीर के साथ ही विदेशी पर्यटकों ने होली के गीतों पर डांस भी किया. विदेशी सैलानी भी होली के रंग में रंगे नजर आए. इस दौरान भगवान जगदीश के जयकारों के साथ काफी उत्साह के साथ विदेशी पर्यटक भी होली खेलते हुए नजर आए.