रामनवमी अखाड़ा में हजारों की संख्या में रामभक्त हुए शामिल, डीजे की धुन पर जमकर थिरके लोग - Ram Navami 2024 - RAM NAVAMI 2024

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 18, 2024, 6:52 AM IST

पाकुड़: रामनवमी के अवसर पर जिले में भक्तिमय माहौल में मंदिरों में भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना की गयी. भगवान राम और बजरंगबली मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में अखाड़ा जुलूस निकाला गया. अखाड़ा जुलूस में लोग जय श्री राम, जय बजरंगबली के नारे लगा रहे थे. जिला मुख्यालय के रेलवे कॉलोनी, अन्नपूर्णा कॉलोनी, तलवाडांगा के अलावा दादपुर, मलयपुर, नगरनवी, पिरलीपुर, हिरानंदपुर समेत कई ग्रामीण इलाकों से हजारों की संख्या में रामभक्त जिला मुख्यालय पहुंचे और अखाड़े में भाग लिया. अखाड़ा जुलूस में राम भक्तों ने हैरतअंगेज करतब भी दिखाए. लोगों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस भी किया. इस बार अखाड़ा जुलूस में खासकर महिलाओं की संख्या अधिक देखी गयी. जिले के सदर प्रखंड के अलावा महेशपुर, पाकुड़िया, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा प्रखंड में भी श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से भगवान श्रीराम की पूजा की. यहां सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व जवान तैनात किये गये थे. एसडीपीओ, थानाध्यक्ष, सीओ, बीडीओ के अलावा मजिस्ट्रेट गश्त करते दिखे. वहीं प्रशासन ने अखाड़ा जुलूस को लेकर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी, जबकि छोटे वाहनों के लिए यातायात में बदलाव किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.