तेज रफ्तार थार की टक्कर से खिलौने की तरह उछली एसडीएम की कार, तीन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त - THAR JEEP ACCIDENT MORENA
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 4 hours ago
मुरैना : सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत एमएस रोड पर बीती रात थार जीप और तीन वाहनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें एक वाहन राजस्थान के धौलपुर एसडीएम का भी था. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि थार से टकराकर दो कारें खिलौने की तरह उछल गईं. इस हादसे में धौलपुर एसडीएम, उनके भाई व अन्य वाहन चालक बाल-बाल बच गए. घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ कारें बीच सड़क पर मुड़ने का प्रयास कर रही थीं, तभी तेज रफ्तार थार जीप पीछे से आ घुसी. सूचना पाकर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और थार वाहन को जब्त कर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. मुरैना सीएसपी विजय भदौरिया ने बताया कि गाड़ी पर बड़े अक्षरों में करणी सेना प्रदेश प्रभारी लिखा हुआ है. SDM की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.