राजभवन से राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का शपथ ग्रहण समारोह LIVE - Swearing in ceremony - SWEARING IN CEREMONY
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jul 31, 2024, 9:56 AM IST
|Updated : Jul 31, 2024, 10:10 AM IST
रांचीः संतोष कुमार गंगवार आज झारखंड के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ले रहे हैं. हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश एसएन प्रसाद उन्हें शपथ दिला रहे हैं . संतोष कुमार गंगवार झारखंड के 11वें राज्यपाल हैं. वो सीपी राधाकृष्णन की जगह लेंगे. सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है. संतोष कुमार गंगवार बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. वो बरेली के सांसद रहे हैं. 8 बार बरेली संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. 1989 से 2009 तक वो लगातार सांसद रहे. फिर 2014 से 2024 तक उन्होंने बरेली का प्रतिनिधित्व किया. 2024 में उन्हें टिकट नहीं मिला था. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी में सांगठनिक स्तर पर भी कई जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है.
Last Updated : Jul 31, 2024, 10:10 AM IST