जानें, बुद्धि और ज्ञान के कारक बुध ग्रह के गोचर से आप पर क्या पड़ेगा असर ? - Sun Transit
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 21, 2024, 5:52 PM IST
हैदराबाद : बुद्धि और ज्ञान के कारक बुध ग्रह का विभिन्न ग्रहों में गोचर के कारण कई तरह से प्रभाव पड़ता है. 1 फरवरी से 19 फरवरी तक मकर राशि में रहने के बाद 20 फरवरी को बुध कुंभ में गोचर कर रहे हैं. कुंभ लग्न में बुध के आने के कारण अलग-अलग असर पड़ता है. वृषभ राशि, मिथुन राशि, कर्क राशि, सिंह राशि, कन्या राशि, तुला राशि, वृश्चिक राशि, धनु राशि, मकर राशि, कुंभ राशि और मीन राशि पड़ अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. यही नहीं अलग-अलग राशि से जुड़े लोगों पर भी इसका अलग-अलग होता है. ज्योतिषाचार्य भानु चौबे से समझें कि आप राशिफल पर क्या प्रभाव पड़ेगा.