कैसे पढ़ें बच्चे...भारी बारिश के बाद टापू बना स्कूल, क्लास में घुसा पानी - Water Logging in Jaisalmer - WATER LOGGING IN JAISALMER
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 31, 2024, 2:05 PM IST
जैसलमेर : जिले में इन दिनों बरसात के बाद जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है. इसी के बीच 25 दिन से अधिक समय होने के बाद भी सम गांव स्थित सरकारी स्कूल पानी में डूबा हुआ है. स्कूल के चारों तरफ पानी पानी है. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे ट्रैक्टर लेकर तो आते हैं लेकिन कुछ देर बैठ कर चले जाते हैं. इससे उनकी पढ़ाई खराब हो रही है. वहीं, स्कूल के टीचर भी दीवार लांघ कर स्कूल आते हैं और जैसे-तैसे थोड़ी देर ठहरकर चले जाते हैं. स्कूल में बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर हैं. वहीं, स्कूल का मकान भी पूरी तरह जर्जर हो चुका है.