शिवपुरी में नमक से भरे ट्रक में भड़की आग, चालक ने कूदकर बचाई जान - Shivpuri Truck Caught Fire - SHIVPURI TRUCK CAUGHT FIRE
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jul 11, 2024, 4:22 PM IST
शिवपुरी। जिले की सीमा से लगे बुलौआ गांव के पास शिवपुरी-श्योपुर मार्ग पर गुरुवार सुबह नमक से भरे ट्रक के पहियों में अचानक आग लग गई. ट्रक के टायरों में से आग की लपटें उठती देख, चालक ने ट्रक रोककर बाहर कूंद गया और अपनी जान बचाई. आग की सूचना मिलने पर पोहरी पुलिस फायर बिग्रेड लेकर मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि ट्रक राजस्थान के सवाई माधोपुर से नमक भरकर झांसी की ओर निकला था. इसी दौरान श्योपुर जिले के सेसईपुरा थाना क्षेत्र के बुलौआ गांव घमेला मोड़ पर चलते ट्रक में आग लग गई.