तेज आंधी बारिश ने मतदान में डाला असर, मतदान केंद्रों की व्यवस्था आंधी में उड़ी - Shajapur rain affected voting - SHAJAPUR RAIN AFFECTED VOTING
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 13, 2024, 8:36 PM IST
शाजापुर। देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र में आज सोमवार 13 मई को मतदान किया गया. इसी दौरान दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया. इस बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन बेमौसम हुई बारिश के कारण प्रशासन के सामने समस्या उत्पन्न हो गई. तेज आंधी और बारिश के साथ ओले गिरने के कारण कई मतदान केंद्रों के बाहर लगे टेंट गिर गए. लगभग आधे घंटे तक हुई बारिश से कई मतदान केंद्रों पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. बारिश रुकने के बाद फिर मतदान शुरू हुआ. आदर्श मतदान केंद्र और महिला मतदान केंद्र पर बारिश ने सबसे ज्यादा तांडव मचाया. वहीं, दूसरी ओर आईटीआई मैदान में मतदान दलों से सामग्री वापसी के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई थी. बारिश के चलते प्रशासन की यहां व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. मतदान समाप्त होने के बाद जब मतदान दल सामग्री जमा करने पहुंचे तो उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा.