चलती ट्रेन दो हिस्सों में बटी, बाल-बाल बचे मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के यात्री - Malwa Superfast Express train

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 10:00 PM IST

शाजापुर। चलती ट्रेन यदि दो हिस्सों में बट जाए तो क्या होगा अंदाजा लगा सकते हैं. शाजापुर के पास यही हुआ और शनिवार को यहां एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. इंदौर से वैष्णो देवी कटरा के लिए चलने वाली मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12919 शाजापुर के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई. सुपरफास्ट ट्रेन जैसे ही मक्सी रेलवे स्टेशन को क्रॉस करने के बाद पीरउमरोद रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची वह दो हिस्सों में बट गई. बोगियों की कपलिंग अलग हो गई और ट्रेन चलती रही. जैसे-तैसे ट्रेन को रोका गया. इस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया. ट्रेन में बैठे यात्रियों को जानकारी मिलते ही उनकी सांसे अटक गई. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. सबसे पहले बेरछा और मक्सी से रेलवे का दल पहुंचा. इसके बाद भोपाल और रतलाम से भी रेलवे का दल यहां पहुंचा. अलग हुई बोगियों को जोड़ा गया और अधिकारियों की निगरानी में जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. ट्रेन यात्रियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.