भोजन की तलाश में घर में पहुंचा 7 फीट लंबा अजगर, ऐसे किया रेस्क्यू - Rescue of python
🎬 Watch Now: Feature Video
कोटा : बारिश के सीजन में कोटा में एक दर्जन से ज्यादा अजगर का रेस्क्यू हो चुका है. इसके बाद भी लगातार अजगर, सांप निकलकर आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में अजगर शहर के दादाबाड़ी इलाके में रात 10 बजे पहुंच गया. अजगर घर के पार्किंग एरिया में नजर आया, जिसके बाद इसकी सूचना मकान में रहने वाले दिलीप कुमार सेठिया ने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को दी. इसके बाद इस 7 फीट लंबे इंडियन रॉक पाइथन का रेस्क्यू किया गया. फॉरेस्ट विभाग के भवानी सिंह जादौन को इसकी सूचना देकर अजगर को जंगल में रिलीज किया गया है.