दूसरे की बाइक में घुसा कोबरा देखने रुके युवक की स्कूटी में घुसा सांप, देखें रेस्क्यू - Rescue of Cobra - RESCUE OF COBRA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jul 31, 2024, 4:38 PM IST
कोटा : बारिश का सीजन में कोटा और आसपास के इलाकों में सांप के बिलों से बाहर आने के कई मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही मामला बुधवार को रावतभाटा रोड पर सामने आया. यहां पर वीएमओयू के बाहर एक व्यक्ति की बाइक में कोबरा प्रवेश कर गया था. इसको देखने के लिए वहां से गुजर रहा सोनू मीणा भी रुक गया. वह बाइक में घुसे कोबरा को देख रहा था. इसी दौरान कोबरा बाइक से निकलकर उसके ही स्कूटी में घुस गया. इसके बाद रेस्क्यूर गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचे और सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया और जंगल में रिलीज किया है.