Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस परेड LIVE - emmanuel macron
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 26, 2024, 9:27 AM IST
|Updated : Jan 26, 2024, 12:50 PM IST
नई दिल्ली: भारत आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर राजधानी में हर साल आयोजित की जाने वाली गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए दूर से लोग आते हैं, जिसमें विभिन्न राज्यों की झांकी प्रदर्शित की जाती है. इस बार फ्रांस के प्रधानमंत्री इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हैं. कर्तव्य पथ पर 75वें गणतंत्र दिवस समारोह की थीम महिला केंद्रित है - 'विकसित भारत' और 'भारत - लोकतंत्र की जननी'. रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने दोहराया कि थीम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों के अनुसार चुना गया था कि 'भारत लोकतंत्र की सच्ची जननी है'.