Republic Day 2024 : सवाई मानसिंह स्टेडियम से Live - CM Bhajanlal Sharma
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 26, 2024, 9:32 AM IST
|Updated : Jan 26, 2024, 11:00 AM IST
जयपुर. राष्ट्र आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राजधानी जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने ध्वजारोहण किया. इसके साथ ही मार्च पास्ट की सलामी ली. एसएमएस स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में स्कूली बच्चों और लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने राष्ट्र पुलिस पदक विजेताओं को पदक भेंट कर सम्मानित किया. इसके बाद बैंड वादन और राष्ट्रगान हुआ. वहीं, गणतंत्र दिवस पर राज्य सरकार के 23 मंत्रियों को जिलों में झंडारोहण करने की जिम्मेदारी दी गई. आपको सवाई मानसिंह स्टेडियम से ले चलते हैं, जहां गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन चल रहा है.