गीता कोड़ा के पाला बदलने पर बदले बीजेपी नेताओं के सुर, कांग्रेस-जेएमएम विधायकों की ऐसी रही प्रतिक्रिया - गीता कोड़ा पर कांग्रेस विधायक

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 26, 2024, 9:39 PM IST

Geeta Koda joins BJP. रांची: पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और सिंहभूम से कांग्रेस की सांसद गीता कोड़ा के भाजपा में शामिल होने के बाद जहां भाजपा के नेताओं के बोल बदल गए हैं तो वहीं सत्ताधारी दल के विधायकों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दवाब में ऐसा होना संभव है. इन सब के बीच रोचक बात यह कि जगरनाथपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के एकमात्र विधायक और कोड़ा परिवार के बेहद करीबी सोनेलाल सिंकू ने कहा कि गीता कोड़ा और मधु कोड़ा के भाजपा में जाने से कांग्रेस बहुत कमजोर हुई है. उन्होंने कहा कि वह अभी कांग्रेस में हैं और पार्टी को पश्चिमी सिंहभूम में मजबूत करने की कोशिश करेंगे. भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी सिंह ने कहा कि मधु कोड़ा पहले से भाजपा के नेता रहे हैं, सुबह का भुला अगर शाम में घर आ जाये तो उसे भुला नहीं कहते हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उम्मीद करना चहिए कि अब वह भाजपा में ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि बहुत सारे मामले मधु कोड़ा पर चल रहे हैं, संभव है कि अब उन्हें इन सब में राहत मिल जाये. भाजपा के नेता रहते हुए "मधु कोड़ा का लूटकांड" पर किताब लिखने वाले पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा ने कोल्हान में अपना मजबूत लोकसभा प्रत्याशी के रूप में गीता कोड़ा की खोज कर ली है. सरयू राय ने कहा कि उनकी मधु कोड़ा के लूटकांड नाम की पुस्तक में यह जिक्र है कि कैसे घोटाले हुए और कैसे कोड़ा के चारों ओर से लोगों ने मिलकर इसे अंजाम दिया. कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि उनके सांसद का भाजपा में शामिल होना चिंता का विषय है, लेकिन इसका बहुत ज्यादा असर पार्टी पर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जरूरत है कि पार्टी आलाकमान अब एक साथ बैठकर चिंतन करे कि क्यों लोग कांग्रेस छोड़ कर जा रहे हैं. वहीं नाराज विधायक अम्बा प्रसाद ने कहा कि कोई असर पार्टी की सेहत पर नहीं पड़ेगा. झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि एजेंसियों का दुरुपयोग कर भाजपा दवाब बनाकर दलबदल कराती रहती है.

ये भी पढ़ें- 

बीजेपी में शामिल होते ही हमलावर हुईं गीता कोड़ा, कहा- कांग्रेस में नहीं सुनी जाती कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की बात

गीता कोड़ा का बीजेपी में शामिल होना महागठबंधन के लिए अच्छा: सीएम

चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, सांसद गीता कोड़ा ने बीजेपी का थामा दामन

क्या बीजेपी में शामिल होंगी गीता कोड़ा? झारखंड में फिर गर्म हुआ कयासों का बाजार

झारखंड में भाजपा की 'बस्ती' में पूर्व सीएम मधु कोड़ा, सांसद गीता कोड़ा सहित कई हस्तियों के लिए सज रहा फील्ड!

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.