प्री बजट चर्चा में न बुलाए जाने पर सरकार से रूठे राकेश टिकैत, पेपर लीक पर कही ये बात - Farmer leader Rakesh Tikait - FARMER LEADER RAKESH TIKAIT
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 22, 2024, 7:27 PM IST
बागपत : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एक बार फिर से केंद्र सरकार से खफा हो गए हैं. किसान नेता का कहना है कि प्री बजट चर्चा में केंद्र ने सिर्फ सरकारी संगठनों को ही बुलाया गया. मनमानी तरीके से राय कायम की जा रही है. वहीं चुनाव के बाद भी एमएसपी गारंटी कानून नहीं बनाने पर भी सवाल उठाए हैं. साथ ही पेपर लीक मामले में भी केंद्र सरकार को घेरा. कहा कि गुजरात वाले काम करके चले जाते हैं, लेकिन सरकार जवाबदेही से बच नहीं सकती है.
राकेश टिकैत ने कहा कि MSP गारंटी कानून न होने से किसानों की उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. ऐसे में कानून जल्द लाया जाए ताकि फसल चाहे सरकार खरीदे या व्यापारी किसानों को घाटा नहीं होगा. इस दौरान पेपर लीक मामले में सरकार पर इशारों इशारों में तीर चलाए. उन्होंने कहा कि गुजरात वाले काम करके भाग जाते हैं. बहरहाल हमारा संगठन अभिभावाकों के साथ खड़ा है. कोर्ट में भी बच्चों की सुनवाई नहीं हो रही है, उनकी सुनवाई होनी चाहिए. इस मामले में सरकार बच कर खेलना चाहती है, जिसकी जिम्मेदारी है उसको जवाब देना ही पड़ेगा.