यहां लड़कियों ने मिलकर शुरु किया 'लाड़ली बेटी टी स्टॉल', चाय बेचकर सपनों को पूरा करेंगी बेटियां

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 10:44 PM IST

राजगढ़। ब्यावरा शहर में संचालित होने वाली सामाजिक संस्था "खुशियों के ओटले" के द्वारा बेटियों का स्वरोजगार स्थापित करवाने और उनका हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से एक नई पहल की गई है. जिसमें उन्होंने संस्था से जुड़ी लड़कियों के लिए ''लाड़ली बेटी चाय'' के नाम से एक टी स्टॉल खोला है, जिसे बेटियां ही संचालित कर रही हैं. संस्था के संचालक डॉ सुरजीत सिंह ने बताया कि, ''खुशियों का ओटला एक ऐसी सामाजिक संस्था है, जहां हम जरूरतमंद लोगों को रोटी, कपड़ा, किताबें व अन्य जरूरत का सामान उपलब्ध कराने का कार्य करते हैं. आज के महंगाई के दौर में शिक्षा के बाद भी लोगों को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पता है, उसको देखते हुए खुशियों के ओटले की टीम ने यहां आने वाली बेटियों को रोजगार उपलब्ध कराने में मदद की. जिसमें इन बेटियों ने स्वयं का लाडली बेटी चाय के नाम से एक टी स्टॉल खोला है. टी स्टाल की सदस्य नंदिनी कुशवाहा जो की एमबीए कर चुकी है, उन्होंने बताया ''बेटियां किसी भी क्षेत्र में अपने आप को कमजोर नहीं मानती. हम पढ़ाई करते हुए स्टॉल चलाएंगे और उन सभी लोगों को संदेश देंगे कि अपने पैरों पर खड़े होकर स्वयं का कोई भी रोजगार स्थापित किया जा सकता है.'' Rajgarh Girls Start Ladli Beti Tea Stall

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.